येदियुरप्पा बोले: कई चुनौतियों का सामना किया है

डेस्क। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बड़ा बयान दिया है। बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है तब से अब तक उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वो इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि इस दौरान उन्होंने लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार कोशिश की है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने शिवमोगा जिले और अपने विधानसभा क्षेत्र शिकारपुरा के लोगों के लिए काफी कुछ किया और इन जगहों पर सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हुए। मुख्यमंत्री ने शिवमोगा जिले के लिए कई विकास कार्य का उद्घाटन किया। अपने दफ्तर से वर्चुअली इन कार्यों का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। उद्घाटन के मौके पर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ‘मैं संतुष्ट हूं कि मैंने पिछले 2 सालों में शिवमोगा के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई। जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया जा रहा है वो उसके गवाह हैं। मुझे गर्व है कि मैंने हर क्षेत्र में विकास कार्य किये। शिवमोगा जिले के लोगों के लिए मैंने ईमानदारी पूर्वक काम किया और मैं इससे संतुष्ट हूं। खासकर शिकारपुरा तालुक के लिए। जिस दिन से मैंने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला उस दिन से लेकर अब तक मैंने कई चुनौतियों का सामना किया। मसलन – प्राकृतिक आपदाएं, ऐसी स्थिति का सामना राज्य ने कभी नहीं किया। इसके अलावा कोरोना महामारी, जिसने जिंदगियां तबाह कर दीं..अब एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हैं।’