युवा मंच की 9 अगस्त से लखनऊ में धरने की तैयारी

लखनऊ। प्रदेश में 5 लाख रिक्त पदों के बैकलॉग को भरने के मुद्दे पर 9 अगस्त से लखनऊ ईको गार्डेन में युवा मंच के बैनर तले हो रहे बेमियादी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रयागराज में छात्रों ने मुहिम शुरू कर दी है। आज सलोरी में युवा मंच के पदाधिकारियों ने हजारों छात्रों से संवाद किया और रोजगार आंदोलन में तन मन धन से सहयोग की अपील की। इस दौरान छात्रों से संवाद करते हुए युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि कल योगी सरकार द्वारा 3.44 लाख नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकृत आंकड़ा पेश किया गया, लेकिन यह तथ्य भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि 4.5 साल की अवधि में 1.37 लाख नियमित शिक्षक बर्खास्त किये गए और तकरीबन एक लाख शिक्षक-कर्मचारी रिटायर भी हुए हैं। इस आधार पर योगी सरकार के सत्तारूढ़ के वक्त जो करीब 6 लाख रिक्त पदों का बैकलॉग था, उसमें एक लाख से ज्यादा पदों को नहीं भरा गया है, यह बढ़ोतरी भी सिर्फ पुलिस विभाग में हुई है, इसके अलावा किसी भी विभाग में इन 4.5 सालों में शिक्षक-कर्मचारियों की तादाद में इजाफा के बजाय अमूमन कमी आयी है। जबकि भाजपा ने चुनावी मैनीफेस्टो में सभी रिक्त पदों को भरने का वादा किया था।