फीस बिना बिग बी बनेंगे खादी के ब्रांड एम्बेसडर

Amitabh-Bachchan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक यानि बिगबी अमिताभ बच्चन भी अब इसके ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार झा ने कहा कि बच्चन ने बिना शुल्क खादी का ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष अक्टूबर में प्रधानमंत्री द्वारा अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में खादी का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील करने के बाद इसका उपयोग बढ़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्य आउटलेट में खादी उत्पादों की बिक्री 60 फीसदी बढ़ी है। केवीआईसी ने युवाओं के बीच खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए खादी के जिंस और टी-शर्ट पेश किए हैं। झा ने बताया कि अब वे पतलून की एक पूरी श्रंखला पेश करने जा रहे हैं। झा ने बताया कि 2014-15 में खादी उत्पादों की 1,140 करोड़ रुपये की कुल बिक्री हुई थी, जिसे बढ़ाकर 2015-16 में 1,600 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है।