मीराबाई चानू स्वदेश लौटीं: जमकर हुआ स्वागत

खेल डेस्क। टोक्यो ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सोमवार को स्वदेश लौट आईं। स्वदेश लौटने पर चानू का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। चानू ने वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल के सूखे को खत्म किया है और सिल्वर मेडल जीतकर देश का खाता भी खोला। उन्हें यह मेडल 49 किग्रा कैटेगरी में मिला। इस इवेंट में चाइना की हाऊ झीहुई ने गोल्ड हासिल किया था। लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि झीहुई का डोपिंग टेस्ट होगा। ऐसे में अगर वे इसमें फेल हो जाती हैं तो गोल्ड मेडल चानू की झोली में आ जाएगा। चानू ने अपने ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, वापस स्वदेश लौट रहे हैं। मेरे जीवन के यादगार पलों के लिए टोक्यो 2020 को धन्यवाद।’ फोटो में वह अपने कोच के साथ एयरपोर्ट पर हैं।चानू ने स्वदेश लौटने के बाद कहा, ‘इतने प्यार और समर्थन के बीच वापस लौटकर बहुत खुशी हो रही है। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।’