मौसम विज्ञान: देश भर में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विज्ञान (आईएमडी) ने सोमवार को लगातार चौथे दिन ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जतायी। आईएमडी द्वारा जारी किया गया मौसम का यह अलर्ट मंगलवार सुबह तक के लिए है। मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। वहीं उत्तरी और पूर्वी भारत में आने वाले तीन-चार दिनों में जोरदार बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी अलग-अलग दिनों में तीव्र से तीव्रतम बारिश का अनुमान है।
उत्तरी और पूर्वी भारत में आने वाले तीन-चार दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को इसकी संभावना जताई। इसके मुताबिक उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर निम्न वायुदाब क्षेत्र कम देखे गए हैं। हालांकि उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश और पड़ोसी इलाकों में तूफान के संकेत मौजूद है। ऐसे ही संकेत बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्र और आसपास में 28 जुलाई को मौजूद हैं। इसके चलते जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई तो तीव्र से तीव्रतम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई के बाद इनकी तीव्रता कम हो जाएगी। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 और 28 जुलाई और उत्तरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं। राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 26 जुलाई तक बहुत तेज बारिश की संभावना जताई गई है।