दो बार वैक्सीन लेने के बाद कोरोना संक्रमित मुंबई की डॉक्टर

मुंबई। मुंबई से कोरोना संक्रमण का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय डॉक्टर एक-दो बार नहीं बल्कि तीन बार वायरस से संक्रमित हो गई है। चिंता की बात यह है कि यह महिला डॉक्टर कोरोना टीके की दोनों डोज लेने के बाद भी दो बार पॉजिटिव हो चुकी हैं। मुलुंद कोविड सेंटर में काम करने वाली डॉक्टर सृष्टि हलारी के स्वॉब अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। रिपोट्र्स के मुताबिक, डॉक्टर के परिवार में पिता, मां और भाई भी वायरस के संपर्क में आए और टीके की दोनों डोज लेने के बावजूद ये सभी इसी महीने की शुरुआत में पहली बार कोरोना संक्रमित हो गए। तीन बार संक्रमित होने वाली डॉक्टर हलारी कहती हैं, ‘बार-बार संक्रमित होना काफी परेशान करने वाला है।’ उन्होंने यह भी बताया कि वह पोस्ट ग्रैजुएशन की तैयारी कर रही हैं और इसलिए ज्यादातर समय वह घर पर ही रहती हैं, ऐसे में वायरस के संपर्क में आने की आशंका बेहद कम है।