राज्यपाल कोश्यारी पर पवार का वार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी की ओर से प्रभावित जिलों के दौरे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने कहा कि नेताओं को ऐसा करने से बचना चाहिए। पवार ने आगे कहा कि नेताओं को बाढ़ प्रभावित गांवों में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे बचाव और पुनर्वास कार्यों में बाधा आएगी। 22 जुलाई से भारी बारिश के कारण रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिले में बाढ़ और भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की वजह से कुल 207 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1028 गांव और 1.94 लाख निवासी प्रभावित हुए हैं। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और जिला संरक्षक मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की जरूरत है। लेकिन अगर दूसरे नेता जाते हैं तो इससे बचाव और राहत कार्यों में जुटे प्रशासन पर बोझ पड़ेगा। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि मेरे जैसे नेताओं को इस समय इन क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए ताकि प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के अपने काम से विचलित न हो।