टोक्यो ओलंपिक 2020 : पीवी सिंधु नाकआउट दौर में

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 के छठे दिन यानि के बुधवार को भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु अपना मुकाबला जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।भारतीय महिला हॉकी को अपने तीसरे पूल ए के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को मात दी। तीरंदाज में तरुणदीप राय को पुरुषों के व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय रोवर अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह लाइटवेट मेन्स डबल स्कल्स के रेपेचेज सेमीफाइनल ए/बी में छठे नंबर पर रहे। सेलिंग में केसी गणपति और वरुण ठक्कर पुरुष स्किफ 49ईआर में 18वें स्थान पर रहे। मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी अपना दावा पेश करेंगे। ओलंपिक में डेब्यू करने वाली मुक्केबाज पूजा रानी भी रिंग में उतरेंगी।