पीएम स्वनिधि योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स को मिल:डीएम

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना अर्थात पीएम स्वनिधि योजना की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी सभागार में यह अवगत करवाया गया कि 31 मार्च 2022 तक इस योजना की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की जानी है । इस सिलसिले में जिलाधिकारी ने बैंकर्स के साथ बैठक कर लंबे समय से लंबित पड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवं लक्ष्य के अनुसार प्रार्थना पत्र की स्वीकृति तथा शत-प्रतिशत ऋण वितरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के लाभार्थियों तथा उनके परिवारों की सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियां, आवास, अन्य संपत्ति, स्वास्थ्य योजनाओं से कवरेज, विकलांगता की स्थिति, शिक्षा, कौशल, रोजगार, महिला तथा बाल कल्याण, बैंकिंग एवं बीमा, स्ट्रीट वेंडर्स के प्रवास की स्थिति, इन सभी का आकलन करते हुए प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर्स तक पहुंच कर उन्हें इसका लाभ पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास करना होगा। लॉकडाउन से प्रभावित जनपद के स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यवसाय पुन: संचालित करने हेतु पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में रहने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा केंद्र की अन्य लाभकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, पोर्टेबलीटी बेनिफिट वन नेशन 1 कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ भी स्ट्रीट वेंडर्स को उपलब्ध करवाया जाएगा।