महिला सशक्तिकरण: महिलाएं बना रही है इको फ्रेंडली पैड

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद की एक स्वैच्छिक संस्था की सदस्यों द्वारा इको फ्रेंडली सैनिटरी पैड्स के उत्पादन की अनूठी पहल शुरू की गई है । स्थानीय प्रशासन द्वारा इन महिलाओं को इस संदर्भ में पहले प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत इन महिलाओं द्वारा इन पैड्स का उत्पादन प्रारंभ किया गया । प्रशासन द्वारा भी आगे बढक़र इन महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु इन सैनिटरी पैड्स को “नीरा” का ब्रांड नेम दिया गया । अब यह उत्पाद “नीरा” के नाम से जाना जाएगा। आगामी 4 अगस्त को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के जरिए इनके वितरण की भी व्यवस्था की गई है। अभी तक इन महिलाओं द्वारा लगभग 3000 पैड्स का उत्पादन किया जा चुका है। इन पैड्स के उत्पादन में महिलाओं के सशक्तिकरण के अलावा पर्यावरण की रक्षा हेतु इको फ्रेंडली सैनिटरी पैड्स बनाए जा रहे हैं।इसके लिए शुरुआती चरण में दो सेन सहायता समूह की महिलाओं को पेड्स के उत्पादन हेतु प्रशिक्षण दिया गया था। सैनिटरी पैड्स का ब्रांड नेम नीरा अब रजिस्टर्ड हो चुका है। अति शीघ्र ही इसे बाजार में भी उतारा जाएगा। इसके मार्केट रेट अभी तय होने बाकी है।