टीकाकरण के लिए नई नई स्कीमें : रफ्तार बढ़ाने में जुटे कई देश

नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कहर के बीच कई देश प्रलोभन देकर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में जुटे हैं। इसके लिए कोई देश नकद पैसा दे रहा है तो कोई गाय दे रहा है। साथ ही बीयर, शॉपिंग कूपन, आईसक्रीम जैसी चीजों को लालच दिया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका समेत कई देशों में इस समय कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के चलते संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में दुनियाभर की सरकारें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन केंद्र तक लाने के तरह-तरह के प्रलोभन का सहारा ले रही हैं। अमेरिका में पहली डोज लगवाने पर साढ़े सात हजार मिलेंगे न्यूयॉर्क सिटी शहर के किसी भी केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने वाले व्यक्ति को 100 डॉलर दिया जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका के कई राज्यों में एक मिलियन डॉलर की लॉटरी से लेकर मुफ्त लॉटरी से लेकर बीयर, पेस्ट्री जीतने का मौका शामिल है। थाईलैंड में मई में जब कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया तो काफी कम लोग ही टीके के लिए पंजीकरण करा रहे थे। इसकी वजह थी- गाय जीतने का मौका।