सावन शिवरात्रि : जानिए व्रत नियम, पूजन का शुभ समय

नई दिल्ली। 25 जुलाई से सावन मास लग गया है। सावन महीने में भगवान शिव की पूजा का विधान है। यह महीना भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय है। सावन के सोमवार के साथ ही सावन मास की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस साल सावन शिवरात्रि 6 अगस्त (शुक्रवार) को पड़ रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन शिवरात्रि का व्रत श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाएगा। व्रत पारण 07 अगस्त को होगा। सावन मास की चतुर्दशी तिथि 06 अगस्त की शाम 06 बजकर 28 मिनट से आरंभ होगी। जो कि अगले दिन 07 अगस्त की शाम 07 बजकर 11 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों के अनुसार, सावन शिवरात्रि का पूजन निशिता काल में उत्तम माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, निशिता काल 07 अगस्त की रात 12 बजकर 06 मिनट से शुरू होकर 07 अगस्त की रात 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। पूजा की अवधि 43 मिनट की है।