ब्राह्मणों को जोडऩे के लिए सतीश मिश्रा आएंगे गाजियाबाद

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण समुदाय को पार्टी से जोडऩे की विशेष जिम्मेदारी पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा सौंपी गई है। इसी लक्ष्य की पूर्ति हेतु आगामी 10 अगस्त को सतीश चंद्र मिश्रा गाजियाबाद आ रहे हैं। यहां पहुंचकर वह ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जनपद के समस्त बसपा कार्यकर्ता एवं अधिकारियों द्वारा इसकी तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई है। कार्यकर्ताओं ने अभी से गांव गांव जाकर जनता से संपर्क साधना शुरू कर दिया है ताकि इस सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। गौरतलब है कि जिले में अब तक ब्राह्मण का केवल एक ही विधायक रहा है जो कि अब बसपा छोडक़र दूसरी पार्टी में शामिल हो चुका है। जिले में ब्राह्मणों को पार्टी से जोडऩे के लिए बहुजन समाज पार्टी द्वारा गांव गांव तथा गली मोहल्लों में जाकर ब्राह्मण समुदाय के लोगों को जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। ब्राह्मण समाज के लोगों को आगामी 10 तारीख वाले सम्मेलन से जोडऩे के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहा है। पार्टी के सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि लगभग 14 सालों के उपरांत बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाते हुए सत्ता के गलियारों में अपनी जोरदार पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हैं । ब्राह्मण को सत्ता वापसी की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानते हैं मायावती द्वारा ब्राह्मण समाज को जोडऩे के लिए अथक प्रयास चलाए जा रहे हैं जिसकी शुरुआत ब्राह्मण सम्मेलन के द्वारा राम नगरी अयोध्या से हो चुकी है। परंतु पार्टी के लिए मुश्किल यह है कि पार्टी के अधिकतर पुराने तथा कद्दावर नेता पार्टी को छोड़ कर जा चुके हैं और यदि ब्राह्मण समाज की बात करें तो सतीश चंद्र मिश्रा इस वक्त बसपा में अकेले ब्राह्मण नेता है जिनके दम पर बसपा सुप्रीमो ब्राह्मणों को अपनी और आकर्षित करना चाहती है ।