ममता ने दिया नारा: लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह हर दो महीने पर राजधानी में धमक दिखाएंगी। 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ विकल्प बनने की कोशिश में जुटीं ममता ने ‘लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’ का नारा दिया है। बंगाल में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली के पहले दौरे को सफल बताते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक उद्देश्यों से मुलाकातें की हैं और लोकतंत्र जारी रहना चाहिए। ममता बनर्जी ने 5 दिन के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेताओं से मिलीं तो एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से फोन पर बात की। ममता ने विपक्षी नेताओं के साथ 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए रणनीति बनाई। हालांकि, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। ममता बनर्जी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के आक्रामक चुनावी अभियान का सफलतापूर्वक सामना किया और भगवा पार्टी को 77 सीटों तक रोकने में कामयाब रहीं। बीजेपी ने यहां 200 से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया था और पीएम मोदी सहित बीजेपी के अधिकतर नेताओं ने सघन प्रचार अभियान से टीएमसी को चिंतित कर दिया था। ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार सत्ता जरूर हासिल कर ली, लेकिन खुद वह शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव हार गईं।