परीक्षार्थियों से बोले मोदी: आप हो टैलेंट का पॉवरहाउस

नई दिल्ली। सीबीएसई की 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, उन्हें उन सभी विद्यार्थियों पर गर्व है, जो सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “परीक्षा पास करने वाले मेरे सभी युवा दोस्तों को ढेर सारी बधाइयां। आपको सुनहरे, खुशहाल और स्वस्थ भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।” युवा छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें टैलेंट का पॉवरहाउस बताया। गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की कक्षा 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ। इस साल 99.37 फीसदी छात्रों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है।