हर घर से ई-कचरे का निस्तारण करेगा नगर निगम

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा ले गए एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत अब गीले तथा सूखे कूड़े के निस्तारण के के साथ-साथ जनपद के प्रत्येक घर से ई- कचरे का उठान भी करेगा। एक निजी कंपनी के सहयोग द्वारा नगर निगम इस कार्य को अंजाम देगा। इस संदर्भ में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि नगर निगम द्वारा ई-कचरे की प्रोसेसिंग के लिए एक निजी कंपनी से संपर्क किया गया है तथा कंपनी से इस संपूर्ण प्रोजेक्ट का ब्यौरा मांगा गया है । कंपनी को प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन के लिए निर्देशित किया गया है । कंपनी के साथ प्रॉफिट शेयरिंग बेसिस पर नगर निगम द्वारा ई- कचरा उठाने की योजना बनाई जा रही है । जनपद में अन्य प्रकार के कचरों के साथ बढ़ते हुए ई- कचरे के कारण समस्या उत्पन्न होने लगी है । कंप्यूटर, मोबाइल प्रिंटर, बैटरी आदि से कबाड़ी कीमती धातु निकाल कर बची हुई प्लास्टिक को अक्सर जला दिया करते हैं जिससे वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ अन्य कई किस्म की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं । नगर निगम द्वारा अब तक सभी प्रकार के किचन वेस्ट, ष्&स्र वेस्ट, मेडिकल वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट आदि के निस्तारण हेतु समुचित व्यवस्था अपनाई जा चुकी है। परंतु ई- वेस्ट के निस्तारण हेतु नगर निगम द्वारा उठाई गई यह अच्छी पहल साबित हो सकती है ।