कर्नाटक में अब कैबिनेट पर मंथन

डेस्क। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब कैबिनेट विस्तार की बारी है। राज्य मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि केंद्रीय नेतृत्व 2 अगस्त तक इस पर फैसला कर लेगा। दरअसल मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि क्या पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस मुद्दे पर फैसला करने में एक सप्ताह का समय लगेगा? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे आज या कल तक की उम्मीद है। कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री बोम्मई के लिए नए चेहरों का चयन करना भी काफी मुश्किल भरा होगा। इससे पहले शनिवार को भी बोम्मई ने इसी तरह की टिप्पणी की थी जब उन्होंने कहा था कि उन्हें राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के संबंध में कुछ दिनों में पार्टी के आलाकमान से एक संदेश की उम्मीद है। वह दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, मनसुख मंडाविया और कर्नाटक के अन्य मंत्रियों से मुलाकात की थी।