15 हजार उपभोक्ताओं ने एक बार भी नहीं चुकाया बिजली बिल

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। बिजली कनेक्शन लेने के बावजूद बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग द्वारा अब शिकंजा कसा जाना तय हो चुका है । विद्युत विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को नेवर पेड वर्ग में रखा गया है जिन पर कुल बकाया राशि 10 लाख रुपए है । इसी प्रकार सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिए गए कनेक्शंस में लगभग 8000 उपभोक्ताओं के ऊपर 9 करोड़ रुपयों का बकाया है । विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं को कोरोना काल में मानवीय आधार पर समय की पर्याप्त छूट दी गई थी जिससे इन उपभोक्ताओं से वसूली का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ था । परंतु अब स्थिति सामान्य होने के उपरांत इन बकायेदारों से वसूली की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी । बताते चलें कि पावर कॉरपोरेशन द्वारा लगभग 28104 उपभोक्ताओं को नेवर पेड श्रेणी में डाल दिया गया था। इनमें से जुलाई महीने में 12394 उपभोक्ताओं से बिजली का बिल वसूल किया गया । शेष 15710 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बकाया वसूली हेतु निर्देश जारी कर दिया गया है।