लिंग परीक्षण के दो आरोपियों को जेल

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि टेंट कारोबारी द्वारा फर्जी डॉक्टर बनकर भ्रूण लिंग परीक्षण का कार्य किया जा रहा है ? शायद यह बात आपको अविश्वसनीय लगे, पर यह वास्तविकता है। भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले टेंट कारोबारी प्रेम शंकर शर्मा, दयाल गौतम तथा जयपाल यह तीन ऐसे शातिर अपराधी है जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। तीनों आरोपियों को फि़लहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार टेंट कारोबारी निजी क्लीनिकों अस्पतालों के संपर्क में रहते थे तथा अवसर देखते ही अपने शिकार को जाल में फंसा लेते थे । तीनों आरोपियों को गुरुग्राम से आए हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दबोचा गया है। इस संदर्भ में गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की तहरीर के आधार पर सिहानी गेट पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीएमओ डॉ शंकर ने स्पष्ट किया कि हरियाणा राज्य सरकार तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के नियमों में काफी अंतर है । हरियाणा राज्य सरकार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ही स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सर्वोपरि होता है जिसका फायदा उठाकर नियमों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए यह नियमों को धता बताया करते थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार की कानूनी शिथिलता ओं को जल्द ही दूर करते हुए इन गोरखधंधा चलाने वालों पर जल्द ही लगाम लगाया जा सकेगा।