यूएई ने हटाया प्रतिबंध : उड़ानों पर दी ढील

नई दिल्ली। यूएई ने भारत से जाने वाली उड़ानों पर कोरोना के चलते लगे प्रतिबंध में ढील दी है। इसके तहत ट्रांजिट उड़ानों की इजाजत होगी। साथ ही ्रश्व की वैध नागरिकता रखने वाले वैक्सिनेटेड लोगों को भी यात्रा की इजाजत होगी। यूएई ने ऐलान किया है कि गुरुवार यानी 5 अगस्त से ट्रांजिट उड़ानों यानि ्रश्व के रास्ते दूसरी जगहों पर जाने के लिए भारत से फ्लाइट्स पर लगा बैन हट जाएगा। मंगलवार को नैशनल इमर्जेंसी ऐंड क्राइसिस मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनसीईएमए) ने इस बात की घोषणा की है। बता दें कि भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, नाइजीरिया और युगांडा पर से भी बैन हटाया गया है। हृष्टश्वरू्र ने ट्विटर पर कहा है कि ऐसे यात्री जो उन देशों से आएंगे जहां फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा है, उन्हें एयरपोर्ट से 5 अगस्त से ट्रांजिट की इजाजत होगी।