अमृत महोत्सव में तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को बताया

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। राष्ट्रीय प्रयोगशाला गाजियाबाद में आयोजित अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव में अन्य आयोजनों के साथ-साथ तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों को पर विस्तृत व्याख्यान का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दिल्ली स्थित आईसीएमआर कि डॉ श्रुति भार्गव द्वारा तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम हो के विषय पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग तंबाकू सेवन करने के तरह-तरह के कारण बताते हैं जो तथ्य से परे है। मनुष्य के शरीर एवं मन दोनों पर ही तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम देर सवेर परिलक्षित होने शुरू हो जाते हैं। वास्तव में तंबाकू सेवन से सिवाय नुकसान के किसी को फायदा कुछ भी नहीं होता । यह भी देखा गया है कि एक नशे से मुक्ति पाने के लिए अक्सर लोग दूसरे नशे की लत लगा बैठते हैं । यह भी सरासर गलत है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ध्यान पूर्वक डॉक्टर स्तुति के व्याख्यान को ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम के अंत में कार्यालय निदेशक शेर सिंह द्वारा डॉक्टर स्तुति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।