लोनी का एक ऐसा गांव बना नानू जहां हो चुका है शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

श्यामल मुखर्जी,लोनी। वैसे तो कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में गाजियाबाद पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है परंतु लोनी के नानू गांव के निवासियों का कोरोना को मात देने के लिए जज्बा वाकई काबिले तारीफ है जहां के लोगों ने बढ़ चढक़र टीकाकरण में हिस्सा लिया तथा ग्रामीणों की जागरूकता के कारण जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन संभव हो पाया। इसकी औपचारिक पुष्टि लोनी के ग्राम प्रधान तथा एसडीम द्वारा कर दी गई है। मंगलवार को गांव में कैंप लगाकर सघन अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा किया गया। मंगलवार को लोनी के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना के टीकाकरण हेतु कैंप लगाकर मेगा अभियान चलाया गया । लोनी एसडीएम शुभांगी शुक्ला द्वारा यह अवगत करवाया गया कि नानू गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो चुका है। इसके साथ ही लोनी क्षेत्र में नानू गांव शत प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला गांव भी बन चुका है । गांव के प्रत्येक बाशिंदे को कोरोना के टीका लगवाया जा चुका है। जानकारी के अनुसार इस गांव के निवासी लगभग 1000 लोगों ने कोरोना रोधी टीके लगवाए हैं । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने भी टीका लगवाया।