तमतमाए अखिलेश बोले: सीएम भाषा पर संयम रखें वर्ना..

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी और भाषा को जानते हैं, उनके कानों तक किसानों की भाषा नहीं पहुंचती। वो तो चुनावों को दूसरी ओर ले जाना चाहते हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भाजपा के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए। कल मैंने उनका इंटरव्यू सुना। हमारा आपका मुद्दों पर झगड़ा हो सकता है. लेकिन मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संयम रखें अगर वो मेरे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में कुछ कह सकता हूं। मुख्यमंत्री मेरे पिता जी के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पे संतुलन रखना चाहिये। मेरे पिता जी के बारे में कहेंगे तो अपने पिता के बारे में भी सुनने के लिये तैयार रहें।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अब सोशल मीडिया से डर रही है। 2014 व 2017 में सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा अफवाह फैला के जनता को गुमराह कर के भाजपा ने वोट लिया। पंचायत चुनाव डीएम व एसपी ने जितवाया कैसे जीता सबने देखा। अब उनका सम्मान कर रहे हैं। भाजपा सरकार को अपने ठेकेदारों को एडजस्ट करना था इसलिये पूर्वांचल एक्सप्रेस का प्लान बदला था।