श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद । जनपद के साहिबाबाद क्षेत्र की एक छात्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर उसे धमकाने एवं ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा बहराइच से दबोच लिया गया है। इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड आरोपी मात्र 19 वर्ष का मोहम्मद शाद है जिसके पास से मिले मोबाइल को पुलिस ने जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार साहिबाबाद की बीकॉम की छात्रा द्वारा इस बाबत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। छात्रा के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील सामग्री पोस्ट की गई। परेशान छात्रा को यह ज्ञात हुआ कि उसका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया है और उसके अकाउंट से लगातार अश्लील एवं आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही है । पुलिस की गिरफ्त में आया मोहम्मद शाद ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह एक वेबसाइट का प्रयोग करके उसके लिंक लड़कियों के इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल साइट्स पर भेजता रहता था। उसका शिकार लिंक को क्लिक करने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालता वह शाद को एचटीएमएल फॉर्मेट में प्राप्त हो जाया करता था । इसके बाद ही असली खेल शुरू होता था । शायद अपनी शिकार लडक़ी के अकाउंट को हैक कर उसमें अश्लील पोस्ट भेजकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता था । अब तक इस छोटे से 19 वर्षीय मास्टरमाइंड शाद द्वारा 70 से अधिक लड़कियों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर उनसे लगभग 8 लाख रुपए ऐठे जा चुके हैं । दिलचस्प बात यह है कि साद ब्लैक मेलिंग का पैसा हमेशा अपनी मां के अकाउंट में मंगवाया करता था। आरोपी की ब्लैकमेलिंग का तरीका इतना जबरदस्त था कि एक बार पीडि़त द्वारा पैसे दिए जाने से मना किए जाने पर आरोपी तुरंत उसके अकाउंट में पोर्न वीडियो तथा अश्लील सामग्री डालकर अपने शिकार को आशंकित कर दिया करता था।
70 लड़कियों का इंस्टाग्राम किया हैक: वसूले 8 लाख
