चुनावी मैराथन के लिए नड्डा करेंगे महामंथन

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। 5 अगस्त को संपूर्ण देश में प्रारंभ किए गए प्रधानमंत्री निशुल्क अन्न योजना की शुरुआत के साथ ही भाजपा अपनी आगामी चुनावी रणनीति एवं योजनाओं पर माथापच्ची करनी शुरू कर चुकी है। भाजपा हाईकमान इस मामले में कितना गंभीर है यह पार्टी द्वारा लिए गए त्वरित फैसले से स्पष्ट परिलक्षित होता है। बृहस्पति वार से जहां एक और अन्न महोत्सव की शुरुआत कर पार्टी ने लाखों लाभार्थियों तक मुफ्त राशन वितरण करने का काम किया वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता में उमंग और जोश का संचार करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं लखनऊ पहुंच चुके हैं। यहां पर उनका व्यस्त कार्यक्रम रहेगा जिसके अंतर्गत वे भाजपा के समस्त मंत्री सांसद एवं पार्टी के पदाधिकारियों के साथ उनकी कई बैठकें होंगी जिनमें आगामी विधानसभा चुनाव की ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। यहां कई दौर की बैठकों के अलावा नड्डा 8 अगस्त को आगरा में कोरोना वारियर्स तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित करेंगे।