भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर नेताजी को किया याद

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। “भारत छोड़ो आंदोलन , जिसने ब्रिटिश हुकूमत की चुले हिला कर रख दी थी उस आंदोलन को गांधी जी को शुरू करने की सलाह सुभाष चंद्र बोस ने दी थी ।” – इन बातों से अवगत करवाते हुए सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस 1938 में पहली बार गांधी जी के प्रस्ताव से कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे । उन्होंने गांधी जी से अंग्रेज़ को देश छोडऩे के लिए आंदोलन लाने का आग्रह किया तब गांधी जी, जो आंदोलन करने के विशेषज्ञ माने जाते थे, ने कहा अभी समय नहीं आया है ।1939 में दोनो में मतभेद हो गए और गांधी जी के विरोध के बावजूद नेता जी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये । बाद में नेताजी ने कांग्रेस छोडक़र फॉरवर्ड ब्लॉक (अग्रगामी दल )के नाम से संगठन बनाया तब उनके साथियों ने उनसे कहा अब आप आंदोलन शुरू करें जो आपने गांधी जी से निवेदन किया था ।
नेताजी ने जवाब दिया कि अगर वो आंदोलन शुरू करते है तो उसने लाखों लोग शामिल होंगे लेकीन अगर गांधी ये आंदोलन चलाते है तो उसमें करोड़ों लोग शामिल होंगे । बाद में आठ अगस्त 1942 को गांधी जी ने ये आंदोलन शुरू किया । नेताजी उस समय जर्मनी में थे परंतु वहां रहते हुए उन्होंने इस आंदोलन को पुरा समर्थन दिया । इस आंदोलन ने अंग्रेज़ी राज की जड़ें हिला दी और आज़ादी की लड़ाई को नया आयाम दिया ।