रिलायबल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में “कन्वोकेशन 2021” आयोजित

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिलायबल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के सभागार में कोविड नियमों का पालन करते हुए “कन्वोकेशन -21” का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीए के संपत द्वारा की गई तथा इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे पूर्व कानून मंत्री एवं सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी । विशिष्ट अतिथियों में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ( चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ) उत्तर प्रदेश सरकार , स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस, दिल्ली सरकार इकोनॉमिक्स के डीन प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर परमजीत, वीर रस के राष्ट्रीय कवि डॉक्टर अर्जुन सिंह सिसोदिया, एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज त्यागी आदि प्रमुख रहे । सभी अतिथियों का सम्मान संस्थान द्वारा तुलसी का पौधा, स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर किया गया। अन्य अतिथियों में श्रीमती माया गोयल, श्रीमती अलका गोयल, सीए अक्षय गोयल तथा एडवोकेट अमन गोयल आदि प्रमुख रहे। समारोह का शुभारंभ संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन एससी गोयल, अध्यक्ष रिलायबल इंस्टीट्यूट सीए जितेंद्र गोयल, अध्यक्ष जी लेबल सोसाइटी सीए अनुज गोयल तथा निर्देशिका श्रीमती पूनम गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत सीए अनुज गोयल द्वारा संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्था की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा एलएलबी तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विधि व्यवसाय में समर्पित भाव रखने तथा अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए शपथ दिलवाई गई तथा उन्हें उपाधि प्रदान की गई। इस समारोह में संस्थान के एलएलबी 2019 के तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ऋचा गुप्ता, प्रभाकर गनेड़ीवाला प्रसन्ना कुमार सिंह तथा एलएलबी 2020 के तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमश: रोहित सेठी, प्रतिमान तथा वासु गर्ग को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा एलएलबी 2020 के छठे सेमेस्टर में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा भारती गोयल को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुब्रमण्यम स्वामी तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई तथा देश के भावी एडवोकेटस् को अपने आने वाले स्वर्णिम भविष्य के साथ-साथ चुनौतियों का भी विवेकपूर्ण तरीके से सामना करने की शिक्षा दी गई ।