समाज के हर वर्ग से धोखा कर रही है भाजपा: एनसीपी

लखनऊ। भाजपा सरकार युवाओं के साथ-साथ समाज के हर वर्ग से धोखा कर रही है। भाजपा की सरकार बनने से पहले युवाओं के लिए जो वादे किए थे उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एन.सी.पी.) के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कही। उमाशंकर यादव ने बताया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को नाम मात्र की नौकरी मिली हैं। महंगाई व बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही वहीं दूसरी तरफ बेटियों की कोई सुरक्षा नहीं है। इसके साथ ही साथ भाजपा पिछड़ों को धोखा दे रही है। राजभरों का वोट लेने के लिए उसने भासपा के ओमप्रकाश राजभर के साथ समझौता करने के लिए एक बार फिर से तैयारी कर ली
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी जनता से किए गए वादों को भुला चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए। इससे जनता का उनसे मोहभंग हो चुका है। कहा कि देश की सीमाएं असुरक्षित होती जा रही हैं। आज सीमा पर देश के जवान मारे जा रहे हैं। चुनाव के पहले 56 इंच के सीने की बात कहकर जनता को बरगलाने वालों के मुंह से अब कोई बात नहीं निकल रही है। एनसीपी के प्रदेश महासचिव श्री रामप्रीत शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना है जो जनता के वोटों को किसी से मिलकर बेचने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछड़ों और कमजोर तबके के लोगों को हमेशा से ही छलने का काम किया गया है।