जीडीए उपाध्यक्ष गए अवकाश पर 18 को होने वाली बोर्ड बैठक हुई निरस्त

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के अचानक छुट्टी चले जाने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। अन्य आवश्यक कार्यों के अलावा आगामी 18 तारीख को होने वाली जीडीए की प्रस्तावित बोर्ड बैठक अब टल सकती है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार झारखंड के धनबाद में जीडीए वीसी के एक करीबी रिश्तेदार की आकस्मिक मृत्यु की वजह से उन्हें अचानक छुट्टी पर जाना पड़ा। उनके अचानक अवकाश पर जाने के कारण जीडीए की प्रस्तावित बोर्ड बैठक भी फिलहाल अधर में लटक गई है जिसकी तारीख अभी हाल ही में निश्चित की गई थी । और तो और इस इस बैठक के मद्देनजर जीडीए के सभी विभागों द्वारा पुरजोर तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी। बैठक का एजेंडा भी इस बीच लगभग तैयार हो चुका था । इधर जीडीए के सचिव संतोष कुमार राय को पहले ही जीडीए की सेवाओं से रिलीव किया जा चुका है। नए सचिव के आज चार्ज संभालने की संभावना है।