मानव तस्करी रोकने पर अखिलेश सरकार गंभीर

cm1
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मानव तस्करी की घटनाओं को सख्ती से रोकने के निर्देश दिये है। महिला एवं बाल संरक्षण के सम्बन्ध में कानून एवं योजनाओं के बारे में संबंधित कर्मियों की संवेदनशीलता बढ़ाने तथा जन-जागरुकता विकसित किये जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये है।
गृह विभाग द्वारा इसके अनुपालन में प्रदेश के सभी जिलों मेंं चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किये जाने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रभारियों को दिये गये हैं, जिसमें शक्ति वाहिनी संस्था का भी सहयोग लिए जाने के लिए कहा गया है। साथ ही शासन द्वारा इस संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना भी इस माह के अंत तक मांगी गयी है। श्री पण्डा ने यह भी बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सुलभ संदर्भ के लिए समेकित बाल संरक्षण योजना, बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण अधिनियम आदि के संबंध में विस्तृत विवरण भी भेजा गया है।