रिजिजू मामले पर पीएमओ ने मांगा जवाब

rijiju
नई दिल्ली। एयरइंडिया की फ्लाइट में देरी होने पर पीएमओ ने जवाब तलब किया है। आरोप है कि गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू के लिए न सिर्फ फ्लाइट की उड़ान में देरी की गई, बल्कि तीन यात्रियों को बोर्डिंग के बाद उतार दिया गया। रिजिजू को प्लेन में सीट देने के लिए यात्रियों को लगभग 58 मिनट तक इंतजार करवाने के अलावा पहले से टिकट लेकर बैठे एक आर्मी ऑफिसर को पत्नी और बच्चे सहित उतार देने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर उनके कारण लेह से दिल्ली आने वाली एक उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई और उनके व उनके सहयोगी की खातिर विमान से कथित तौर पर तीन यात्रियों को उतार दिया गया जिनमें एक बच्चा भी था।एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी गई है। रिजिजू का दावा है कि उड़ान में देरी नहीं हुई, क्योंकि रवानगी के समय में तकनीकी कारणों से पहले से ही बदलाव किया गया था।