30 हजार में फर्जी डिग्री व 20 हजार में फर्जी मार्कशीट बेचते पकड़े

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद में फर्जी डिग्री और फर्जी मार्कशीट बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार एक गैंग इसमें पूरी तरह सक्रिय है और उसे चलाने वालों ने अपने एजेंट जनपद के विभिन्न भागों में एक्टिव कर रखे हैं । हाल ही में मोदीनगर में चेकिंग के दौरान फरार हुए एक युवक का मोबाइल संदेह के आधार पर खंगाले जाने पर पुलिस को इस विषय में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य 20 हजार में यूपी बोर्ड तथा 30 आजाद ने विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां बनाकर बेच रहे थे। एसपी ग्रामीण एसओजी की टीम को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक स्कूटी पर सवार होकर आता दिखाई दिया । पुलिस पार्टी को देख कर वह युवक घबरा गया और अपनी स्कूटी और मोबाइल छोडक़र वह फरार हो गया । जब उस विभाग द्वारा छोड़े गए मोबाइल को पुलिस ने खंगाला तो पुलिस के भी होश उड़ गए। उस मोबाइल के डाटा में तमाम फर्जी मार्कशीट तथा डिग्रियां भरी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस द्वारा जब आरोपी के घर पर दबिश दी गई तो आरोपी समेत उसके परिवार वाले भी फरार मिले। इसके बाद जब पुलिस ने मोबाइल का डाटा खंगाला तो उस युवक के साथ साथ कुछ अन्य व्यक्ति भी इस धंधे में संलिप्त मिले जिनकी तलाश अब पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ की जा रही है।