यूपी कांग्रेस का आरोप: झूठ परोस रहे हैं सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को जनता के सामने परोसा गया एक और झूठ बताते हुए पलटवार कर कहा कहा कि सम्पूर्ण राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, निर्धन मध्यम व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों के लिये जिला चिकित्सालय से लेकर 773 सीएचसी व 3560 पीएचसी में इलाज की समुचित व्यवस्था नही है, डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के अभाव में सफाई कर्मीयो को इलाज करने के लिये मजबूर किया जा रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार झूठ बोलकर प्रदेशवासियों को भ्रमित कर रहे है। श्री सिंह ने ट्वीटर पर लिखी मुख्यमंत्री जी की पोस्ट पर प्रश्न करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत कोरोना संक्रमितों को इलाज से आपकी सरकार ने क्यों वंचित रखा, कोरोना काल मे ऑक्सीजन, दवाएं व बिना इलाज के असंख्य मानव जाने चली गयी उसके बाद भी एक संत मुख्यमंत्री झूठ की मीनार पर खड़े होकर प्रदेशवासियों को भ्रमित करने की लगातार चेष्टा करे यह निंदनीय कृत्य कभी जनता स्वीकार करने को तैयार नही है।