वीडियो देख मुत मईन हुए नायडू: होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू शनिवार को संसद भवन पहुंचे। राज्यसभा अध्यक्ष 11 अगस्त को सदन में हुई कार्रवाई के दौरान हुए हंगामे की रिकॉर्डिंग देखने के लिए राज्यसभा पहुंचे थे। इस दिन मार्शलों और कुछ विपक्षी पार्टी के सांसदों के बीच हाउस के अंदर धक्का-मुक्का हुई थी। जानकारी के मुताबिक वेंकैया नायडू ने 11 अगस्त के दौरान सदन में हुई सभी गतिविधियों की रिकॉर्डिंग को गौर से देखा है। इससे पहले शुक्रवार को राज्यसभा सचिवालय की तरफ से कहा गया था कि जो सांसद मार्शलों के साथ हाथापाई करते और सदन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते टेप में नजर आ रहे हैं और जिन सासंदों के खिलाफ मार्शलों ने लिखित शिकायत की है उनके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है इसके संबंध में कानूनी सलाह हासिल की जा रही हैं। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ राज्यसभा अध्यक्ष कार्रवाई कर सकते हैं।