भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक पर हमला: जाटलैंड में तनाव

लखनऊ। भाजपा की किसान पंचायतों के पहले पश्चिमी उप्र में मुश्किलें शुरू हो गईं है। किसान यूनियन के कार्यकर्ता हिंसक झड़प पर अमादा है। शनिवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली में पार्टी के किसानों की पंचायत से वापस लौट रहे बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने ईंटों पत्थरों से हमला किया। पथराव से गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। विधायक उनकी गाड़ी व पुलिसकर्मियों की वर्दी पर भी कीचड़ फेंका। केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने थाने में धरना दिया। यह घटना पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई। किसी तरह विधायक को सुरक्षित कस्बे से बाहर निकाला। घटना से नाराज विधायक और मुजफ्फरनगर के भाजपा सांसद, केंद्र राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भौराकलां थाने पहुंचकर 4 घंटे से अधिक समय तक बैठे रहें, एफआईआर दर्ज करायी है। नाराज डा. बलियान ने कहा ‘हमारा भी वही खून है, वही इलाका है, हम कहीं छोडक़र नहीं जाएंगे, किसी को वहम हो तो अपने दिमाग से निकाल दो, कप्तान साहब या तो कार्यवाही कर दो नहीं तो बीच में से हट जाओ और मैं उम्मीद करूंगा आज के बाद जनपद में कानून का राज कायम रहेगा।’विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। हमला भाकियू के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक कुमार को चोट लगी है। मलिक, सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। घटना से सिसौली में भाकियू और भाजपा कार्यकर्ताओं में तनाव हैं, कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस घटना से जाटलैंड की खापों के बीच भी तनाव बढऩे की आशंका है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली में इमरजेंसी पंचायत बुला ली है और लोगों ने बडी संख्या में किसान भवन पर जुटना शुरू कर दिया है। घटना के बाद डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव भी थाने पहुंचे।