दिल्ली में बस खरीद की होगी सीबीआई जांच

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ सकती है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार द्वारा खरीदी गई 1,000 बसों की खरीदारी की जांच कराने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने एक हजार लो-फ्लोर बसों की खरीदारी की ष्टक्चढ्ढ से जांच कराने का आदेश दिया है। 1,000 बसों की खरीद और रखरखाव को लेकर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साथ हुई इस डील की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराई जाएगी और इस मामले को लेकर सियासत भी गरमा सकती है। इससे पहले दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने एक कमेटी बनाई थी और इस कमेटी ने अपनी जांच में इस डील में कई गड़बडिय़ां पाई थीं। जिसके बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर ने यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी थी। 21 जुलाई को इस डील से जुड़ी फाइल लेफ्टिनेंट गवर्नर ने गृह मंत्रालय को दी थी।