शालीमार गार्डन में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी

श्यामल मुखर्जी,साहिबाबाद। एक सनसनीखेज खुलासे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन में किराए के मकान में चलाई जा रही नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । खाद्य विभाग की टीम द्वारा घी बनाने के उपकरण एसेंस तथा नामी-गिरामी कंपनियों के स्टीकर बरामद किए गए । फैक्ट्री के मालिक जीजा साले को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही कंपनी के उत्पाद को लैब में जांच हेतु भेज दिया गया है । सूत्रों के अनुसार शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन में किराए के मकान में श्यामसुंदर अपने साले दीपक अग्रवाल के साथ मिलकर नकली घी बनाने का काम कर रहा था। चाची के अंदर लकड़ी पदार्थों में एसेंस को मिलाकर वनस्पति घी तथा देसी घी बनाया जाता और उन्हें विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्पीकर लगाकर तथा रैपर में डालकर बाजार में सप्लाई के लिए भेज दिया जाता था। जीजा साले की शातिर जोड़ी नहीं कोरोना महामारी के दौरान नकली घी का यह कारोबार शुरू किया था। यह दोनों एक साथ तीन जगहों पर नकली घी का कारोबार किया करते थे । खाद्य विभाग की टीम द्वारा सूचना पानी पर पुलिस के सहयोग से दोनों जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया गया।