डिटेक्टिव एजेंसी की 8.34 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग द्वारा सिक्योरिटी एवं जासूसी सेवाएं देने वाली एजेंसी के खातों की जांच कर 8.34 करोड़ रुपए की टैक्स की चोरी पकड़ी है । सूचना मिलने के उपरांत विभाग द्वारा एजेंसी की गाजियाबाद कथा दिल्ली कार्यालयों के दस्तावेज खंगाले गए। इस दरमियान एजेंसी के मालिक से प्राप्त हुए 77 लाख रुपए भी विभाग द्वारा सील कर दिए गए । बालाजी एजेंसी मालिक द्वारा विभाग को 6.05 करोड़ रुपए का टैक्स जमा करवा दिया गया है । सूत्रों के अनुसार दिल्ली निवासी गौरव भारतीय डिब्लाइन सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के नाम से सिक्योरिटी एवं डिटेक्टिव एजेंसी चलाता है । साहिबाबाद में एजेंसी का एक कार्यालय है जहां से वह निजी एवं सरकारी कंपनियों को सिक्योरिटी उपलब्ध करवाती है । इसके अलावा कंपनी का डिटेक्टिव तथा मैन पावर सॉल्यूशंस का भी काम है। कंपनी अस्पताल आरडब्लूए इंस्टिट्यूट कॉर्पोरेट तथा सरकारी कार्यालयों में सफाई का कार्य भी करवाती है। जानकारी के अनुसार अपने द्वारा दी गई सेवाओं के बदले में गौरव भारतीय द्वारा अपने पारिश्रमिक में सेक्स समायोजित कर के लिया जाता था जबकि विवाह को टैक्स जमा कराते समय टैक्स में छूट दिखाकर टैक्स की रकम नहीं जमा करवाई जाती थी। विक्रम जगत साडे 3 वर्षों से लगातार चल रहा था। सीजीएसटी टीम की जांच के बाद गौरव भारतीय द्वारा 6.05 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में जमा करवाए गए हैं ।