अफगान पर शासन के लिए तालिबान ने गठित की टीम 12

डेस्क। तालिबान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला और तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर को अपनी 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। यह टीम युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान पर शासन करेगी। तालिबान के वरिष्ठ हलकों के करीबी सूत्र ने स्पुतनिक को बताया कि 12 सदस्यों में से सात उम्मीदवारों पर पहले ही सहमति बन चुकी है। सूत्रों का कहना है कि “राष्ट्रपति और अमीरात के अलावा तालिबान 12 सदस्यीय परिषद के साथ अफगानिस्तान पर शासन करेगा।” सूत्रों ने जो नाम बताए हैं, उनमें अब्दुल गनी बरादर, तालिबान संस्थापक के बेटे मुल्ला याकूब, हक्कानी नेटवर्क (आतंकवादी समूह) खलील-उर-रहमान हक्कानी, डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला, हामिद करजई, हनीफ अतमार और गुलबुद्दीन हेकमतयार का नाम शामिल है। स्पुतनिक ने बताया कि परिषद के शेष पांच सदस्यों को नियुक्त करने के लिए बातचीत चल रही है। सूत्र ने कहा कि अफगान नेशनल आर्मी मार्शल अब्दुल राशिद दोस्तम और बल्ख प्रांत के पूर्व गवर्नर अत्ता मोहम्मद नूर परिषद में शामिल नहीं हो सकते हैं।