इंग्लैंड ने जीता तीसरा टेस्ट: भारत की शर्मनाक पराजय

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला गया। इंग्लैंड ने भारत को हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर कर ली है। इंग्लैंड ने चौथे दिन भारत को दूसरी पारी को 278 रन ऑलआउट कर दिया गया। इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत पर एक पारी और 76 रन से जीत हासिल की। इंग्लैंड की तरफ से भारत की दूसरी पारी में ओली रोबिन्सन ने सबसे ज्यादा विकेट 5 चटकाए। उनके अलावा क्रेगओवर्टन ने 3, जेम्स एंडरसन और मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 59 और विराट कोहली ने 55 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक सका। टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को खेल शुरू होते ही झटका लगा। चेतेश्वर पुजारा को 91 रन के स्कोर पर ओली रोबिन्सन ने एलबीडब्ल्यू किया। पुजारा अपने कल के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए। उन्होंने अपनी 91 रन का पारी में 15 चौके जड़े।