दिल्ली बॉर्डर पर जीडीए निर्माण करेगा स्वागत द्वार

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जीडीए द्वारा दिल्ली तथा यूपी बॉर्डर पर तीन स्वागत द्वार बनाने का बीड़ा उठाया गया है । स्वागत द्वारों को मनोरम तथा टिकाऊ बनाने के लिए जीडीए इनका डिजाइन आईआईटी रुडक़ी से करवाएगा। एक दिलचस्प जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मंडलायुक्त दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आगमन कर रहे थे। तुलसी निकेतन बॉर्डर से होकर उन्होंने गाजियाबाद में प्रवेश किया। परंतु उन्हें वहां कोई भी ऐसा पति की अच्छी नजर नहीं आया जिससे उन्हें यह महसूस हो सकता है कि वह गाजियाबाद की सीमा के अंदर दाखिल हो चुके हैं। यह बात मंडलायुक्त को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने वहीं से जीडीए उपाध्यक्ष करुणा करुणेश को निर्देशित किया कि यूपी में एंट्री के तीनों पॉइंट पर स्वागत द्वार का बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जानकारी के अनुसार जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर कार्यवाहक मुख्य अभियंता एसके सिन्हा तुरंत प्रभाव से इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं । तीन स्वागत द्वार बनाने के लिए तुलसी निकेतन, भोपुरा बॉर्डर तथा ज्ञानी बॉर्डर अथवा अप्सरा बॉर्डर, इन 3 जगहों को चिन्हित किया गया है । यह तीनों स्वागत द्वार टिकाऊ होने के साथ-साथ दिखने में आकर्षक भी हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आईआईटी रुडक़ी से डिजाइन बनाने का सहयोग मांगा गया है। डिजाइन के अनुमोदन के बाद ही पता चल पाएगा कि इन तीनों गेटों के निर्माण में कितनी लागत आएगी।