गैंगस्टरों के कहने पर आयी थी भीड़: फणनवीस

Devendra Fadnavis
मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने याकूब मेमन के जनाजे को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। मुंबई में फडणवीस ने कहा कि याकूब मेमन के अंतिम संस्कार में कुछ गैंगस्टरों के कहने पर ही इतनी भारी भीड़ जुटी थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने याकूब मेमन के बड़े भाई टाइगर के अपनी मां हनीफा को मुंबई में फोन करने की रिपोर्ट का खंडन किया। फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि जब याकूब का जनाजा मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा था तो वहां पर कोई नहीं था लेकिन बाद में शायद गैंगस्टरों के कहने पर ही जनाजे में इतनी भीड़ जुटी हो। गौरतलब है कि इससे पहले सुरक्षा सूत्रों ने भी कहा था कि याकूब के जनाजे में डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर लोग शामिल हुए थे। याकूब को 30 जुलाई को सुबह नागपुर जेल में फांसी दी गई थी। याकूब के शव को एयर ट्रैफिक के जरिए मुंबई लाया गया था। देर शाम याकूब के शव को दफनाया गया था। किसी भी अनहोनी की आशंका की वजह से ही भारी संख्या में पुलिसबल तैनात वहां तैनात थे।