फर्जी कॉल सेंटर खोल कर ठगी करने वालों से पूछताछ करने पहुंची मुंबई पुलिस

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। पिछले हफ्ते फर्जी कॉल सेंटर खोल कर रिटायर्ड कर्मचारियों से 100 करोड रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था । क्योंकि गाजियाबाद घटनास्थल का केंद्र बिंदु था इसलिए विभिन्न राज्यों के पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया । इस संदर्भ में सोमवार को मुंबई वेस्ट की पुलिस ने भी गाजियाबाद पुलिस से संपर्क साधा तथा तहकीकात के सिलसिले में गाजियाबाद आई। जबकि सूत्रों के अनुसार मुंबई की पुलिस भी जल्द ही यहां पहुंचने वाली है । पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सनसनीखेज घटना की खबर वीडियो में छपने के बाद तथा सभी के नंबरों को विभिन्न राज्यों की पुलिस से साझा करने के उपरांत कई राज्यों की पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया। सोमवार को 32 लाख रुपए की ठगी के मामले में मुंबई वेस्ट के पुलिस गाजियाबाद आई तथा यहां के साइबर सेल से संपर्क किया । इसी प्रकार इस मुंबई की पुलिस एक व्यक्ति से एक करोड़ 14 लाख रुपए की ठगी के मामले में वारंट लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। मुंबई पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस के अनुसार ठाकुरद्वारा कोलकाता के एक व्यक्ति से 2.67 लाख रुपए तथा दूसरे व्यक्ति से दो लाख रुपए ठगे थे । इसी प्रकार तेलंगाना तथा गुजरात में भी भी ठगी के शिकार व्यक्ति है और वहां की पुलिस भी गाजियाबाद पुलिस के संपर्क में है । ठगी के गिरोह का सरगना धर्मेंद्र घनश्याम तथा राहुल पुलिस के शिकंजे में है तथा इनके दो और साथी सुमित और अंकित अब तक फरार चल रहे है। इसके अलावा कॉलिंग करने वाली एक युवती भी इस गैंग में शामिल थी जो अब तक गायब है । पुलिस इनकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है।