गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में साहिबाबाद की आराध्या

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट अयोध्या के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में सबसे लंबे समय तक समकोणासन मोहन नगर निवासी आराध्या शर्मा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। अरे दया की मां अंशु शर्मा के अनुसार संस्था की तरफ से 21 जून 2021 को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिनमें अन्य प्रतियोगियों के साथ उनकी पुत्री आराध्या भी शामिल हुई थी । प्रतियोगिता के दौरान आराध्या समकोणासन की मुद्रा में एक घंटा 40 सेकंड तक बनी रही। अन्य सभी प्रतियोगियों के बीच आयोजकों द्वारा आराध्या का समय सबसे अधिक लंबा पाया गया । आराध्या की इस उपलब्धि के कारण उसका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इसके उपरांत संस्था द्वारा आराध्या से राष्ट्रपति सलमान के अनुमोदन हेतु आराध्या के अभिभावकों से उसकी डिटेल की फाइल मंगवाई गई है जिसके प्राप्त होते ही संस्था द्वारा उसे राष्ट्रपति कार्यालय को अग्रसारित कर दी जाएगी ।