स्कूल तो खुले : पर रौनक फीकी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। शासन के आदेश के अनुसार बुधवार को जनपद के सभी स्कूल कक्षा 1 से 5 तक बड़ी उम्मीदों के साथ खोले गए । पर दो दिनों से होने वाली लगातार भारी बारिश के कारण स्कूल में पहुंचने वाले बच्चों की संख्या 10त्न से भी कम रही। यह तो थी सरकारी स्कूलों की बात। निजी स्कूलों में प्राइमरी की क्लासेज लगाई ही नहीं गई । वजह यह थी कि शासनादेश के बावजूद निजी स्कूलों की प्राइमरी कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कोई रुचि नहीं दिखाई। इंदिरापुरम के निजी स्कूलों द्वारा सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सूचित किया गया था परंतु भारी बारिश की वजह से बच्चों की उपस्थिति बुधवार तथा बृहस्पति वार को लगभग ना के बराबर रही । वहीं फैजाबाद के अन्य स्कूलों में शिक्षक तो दोनों दिन पहुंचे परंतु विद्यार्थी नदारद रहे । लगातार बिगड़ता हुआ मौसम इसका एक प्रमुख कारण था। कुछ स्कूलों में तो जलभराव के कारण भी समस्या उत्पन्न हो गई। ट्रांस हिंडन एरिया के कुछ स्कूलों में विकट जलभराव की स्थिति देखने को मिली।