अफगानिस्तान के लिए खजाना खोलेगा ड्रैगन

डेस्क। अफगानिस्तान पर कट्टरपंथी बंदूकधारियों के कब्जे के तुरंत बाद से ही पाकिस्तान और उसके सदाबहार दोस्त चीन ने तालिबान से याराना को मजबूत देना शुरू कर दिया था। अब उसने जो दो बड़े वादे किए हैं उसका खुलासा तालिबान के प्रवक्ता ने किया है। प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि चीन ने अफागनिस्तान में अपने दूतावास को खुला रखने और मदद के लिए खजाना खोलने का वादा किया है।
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट किया, ”कतर के दोहा में इस्लामिक समूह के राजनीतिक दफ्तर के सदस्य अब्दुल सालम हनाफी की चीन के उप-विदेश मंत्री वू जियांगहाओ से फोन पर बात हुई है।” सुहैल के मुताबिक, चीन के उप विदेश मंत्री ने कहा कि काबुल में उनका दूतावास खुला रहेगा और पहले की तुलना में रिश्ते को और मजबूत किया जाएगा। चीन ने कहा कि अफगानिस्तान क्षेत्र के विकास और सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकता है। प्रवक्ता ने कहा, ”चीन मानवीय सहायता को जारी रखेगा और बढ़ाएगा खासकर कोविड-19 के इलाज के लिए। उधर, बीजिंग में नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सवाल पूछा गया तो चीन के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में इसका दूतावास दो देशों के बीच लेनदेन के लिए अहम चैनल है और इसका संचालन सामान्य है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, ”हम आशा करते हैं कि तालिबान एक खुला और समावेशी राजनीतिक ढांचा बनाएगा, उदार और स्थिर घरेलू और विदेश नीति अपनाएं और सभी आतंकवादी समूहों से नाता तोड़ ले।”