शादी अनुदान के नाम पर हो रहा है गड़बड़झाला: प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विवाह अनुदान के नाम पर कुछ व्यक्तियों द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना का संज्ञान लेकर जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। विवाह अनुदान के नाम पर लगभग हर लाभार्थी के पास जालसाजों द्वारा ऐसे कॉल आ चुके हैं जिनमें लाभार्थियों को चेक राशि 20 हजार रुपयों की जगह 51 हजार की राशि का लालच दिया जाता है । इस संदर्भ में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि विवाह अनुदान योजना के पात्र आवेदकों को 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का अनुदान देने के नाम पर लाभार्थी को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन किया जाता है जिसमें कॉलर खुद को लखनऊ मुख्यालय का अधिकारी अथवा कर्मचारी बताता है । इसके बाद कॉलेज द्वारा किसी बैंक अकाउंट में लाभार्थियों को कुछ धनराशि भेजने की बात कही जाती है और उसे यह लालच दिया जाता है कि इस राशि के भेजने के बाद ही लाभार्थी के अकाउंट में अनुदान के पैसे आ जाएंगे। अक्सर लाभार्थियों को ऐसे फर्जी कॉलर द्वारा किसी अकाउंट में 5100 रुपए की राशि जमा करवाने को कहा जाता है। कॉलर द्वारा किए गए कॉल से संदेह उत्पन्न होने के कारण लाभार्थियों द्वारा विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई । इस बीच एक लाभार्थी ने बताया कि ऐसे ही एक कॉलर द्वारा उससे अनुदान दिलवाने के नाम पर 30 हजार रुपए ठगे जा चुके हैं। इससे सचेत होकर विभाग द्वारा अब अलर्ट जारी करते हुए यह कहा गया है कि कोई भी लाभार्थी ऐसे किसी भी कॉल के आने पर कोई भी पैसा जमा ना करवाएं बल्कि संबंधित थाने को इसकी तुरंत सूचना दें ताकि ऐसे फर्जी कॉलर पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।