मंडोला के किसानों का ऐलान: मांगे ना मानी तो लेंगे समाधि

श्यामल मुखर्जी, लोनी। आवास विकास के विरुद्ध बड़े हुए मौजों की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे मंडोला समेत छह गांवों के किसानों द्वारा सुनवाई ना होने की स्थिति में समाधि लेने की चेतावनी दी गई है । आंदोलनरत किसानों द्वारा सरकार से किसी कानूनों को खत्म करने की मांग भी उठाई गई। इस संदर्भ में किसानों द्वारा प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन लोनी तहसीलदार को सौंपा गया। इस अवसर पर किसान नेता नीरज त्यागी ने संवाददाताओं को बताया कि विगत 5 वर्षों से लगातार मंडोला समेत छह गांवों के किसानों के द्वारा बड़े मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। परंतु अब किसानों के धैर्य का बांध टूटने लगा है। अगर 14 सितंबर तक किसानों की सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो किसानों द्वारा आवास विकास के मंडोला स्थित कार्यालय के सामने धरना स्थल पर समाधि ले ली जाएगी जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतया शासन एवं प्रशासन की होगी । इस अवसर पर धरना स्थल पर ऑडी त्यागी, महेंद्र सिंह त्यागी तथा बॉबी त्यागी समेत अन्य किसान एवं किसान नेता उपस्थित रहे।