माया करेंगी मुख्तार से किनारा: मऊ से कैंडीडेट की तलाश

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती अगले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी से किनारा कर सकती हैं। पार्टी ने अंसारी की सीट मऊ सदर से वैकल्पिक उम्मीदवार की तलाश भी शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि मुख्तार अंसारी को भी इस बात का अंदेशा है कि मायावती उन्हें ऐन मौके पर झटका दे सकती हैं, इसलिए उसने भी विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से योगी सरकार बाहुबलियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और उसे जनता का समर्थन भी मिल रहा है, उसके बाद बीएसपी के रणनीतिकारों को लगता है कि अंसारी के साथ दिखने से पार्टी को नुकसान हो सकता है। न्यूज चैनल ने दावा किया है कि उसके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि मायावती न सिर्फ मऊ सीट से मुख्तार अंसारी का टिकट काटने जा रही है, बल्कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उसे एक बार फिर बीएसपी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। बीएसपी मुख्तार के बदले किसी दूसरे प्रभावशाली नेता की तलाश कर रही है, जिसे मऊ सदर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सके। मुख्तार के किसी करीबी रिश्तेदार या मजबूत प्रत्याशी मिलने की स्थिति में किसी गैर मुस्लिम पर भी मायावती दांव लगा सकती हैं।