जीडीए कर्मियों के पेंशन विवाद में सुप्रीम कोर्ट तलब किए गए जीडीए उपाध्यक्ष

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। कर्मचारियों की पेंशन को लेकर चल रहे एक लंबित विवाद के मामले में अब पेच फंसता हुआ नजर आ रहा है। उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी एमपी शर्मा के मामले में अपना पक्ष रखने हेतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 अक्टूबर को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को तलब किया गया है। एमपी शर्मा के अनुसार उन्हें जीडीए से सेवानिवृत्त हुए कई वर्ष हो चुके हैं। परंतु जब उन्होंने सेवानिवृत्ति के उपरांत अपना पीएफ तथा अन्य फंड के साथ पेंशन की मांग की तो इस पर विवाद हो गया । आरोप के अनुसार श्री शर्मा को जीडीए द्वारा पेंशन की पूरी रकम का भुगतान नहीं किया गया। इस विषय पर अनवरत एमपी शर्मा द्वारा जीडीए से पत्राचार करते रहने के बावजूद कोई लाभ न मिला। अंतत: यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए जीडीए को अपनी कार्यशैली में सुधार करते हुए श्री शर्मा को अविलंब पेंशन के भुगतान हेतु निर्देशित किया गया। उस वक्त जीडीए के उपाध्यक्ष के पद पर कंचन वर्मा कार्यरत थी जिन्होंने अपने कार्यकाल में कभी इस विषय पर ध्यान ही नहीं दिया । लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का उनके कार्यकाल में पालन नहीं हो सका। लगभग 3 महीने पूर्व एमपी शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट ने इस विषय पर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दायर किया गया था जिसके तहत अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्तमान जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को तलब किया गया है।